Ajay AryaAjay Arya 20-Jul-2025
(1349 View)

तेजाजी महाराज की बिन्दोरी निकाली, पुरा कस्बा हो गया भक्तिमय 

तेजाजी महाराज की बिन्दोरी निकाली, पुरा कस्बा हो गया भक्तिमय 

नासिरदा कस्बे मे तेजाजी महाराज की बिन्दोरी धूमधाम से निकाली गई।
बिन्दोरी तेजाजी चौक से रवाना होकर बसस्टैंड, टिकरिया का खुर्रा, मीणा मोहल्ला, बड़वाली माताजी के मंदिर, जलेबी चौक, लक्ष्मीनाथ रप मंदिर, सीनियर स्कुल होते हुए भजन मंडलिया तेजाजी महराज के गीत गाते हुए वापस तेजाजी महाराज के मंदिर तक पहुंची। कार्यक्रम मे रघुनाथपुरा, रतनपुरा, नासिरदा, थांवला, हिसामपुर और बीजवाड सहित 22 ग्रामो की भजन मंडलिया सम्मिलित हुई। कार्यक्रम के आयोजन से पुरा कस्बा भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम मे सुरेश धाकड़, सत्यनारायण धाकड़, प्रधान धाकड़, मनोज गौत्तम, राधाकिशन धाकड़, बद्री धाकड़, बजरंग गुर्जर, कालू माली, गोपाल माली, रामदेव मीणा, छोटू धाकड़, किशन माली, दशरथ सेन और काफ़ी महिला पुरुष सम्मिलित हुए।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel