Ajay AryaAjay Arya 07-Aug-2025
(2967 View)

विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन 

विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन 

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उप शाखा देवली की और से प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण नहीं होने के कारण सैकड़ों शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी  को ज्ञापन दिया। 
उप शाखा मंत्री भँवर लाल वैष्णव ने बताया की शिक्षा विभाग में समस्त संवर्गाे के स्थानांतरण, पदोन्नति, वेतन विसंगतियों, संविदा कर्मियों के स्थायीकरण, गैर शैक्षणिक कार्याे से मुक्ति, कंप्युटर अनुदेशको की मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया। अध्यक्ष द्वारका प्रसाद मेघवंशी ने बताया की सरकार द्वारा शिक्षकों की मांगों पर उचित कार्यवाही नहीं करने एवं कोई सकारात्मक क़दम नहीं उठाये जानें को लेकर आज प्रदेश स्तर पर सभी उपखंड अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर संगीता सिंह, संध्या किरण, सुरेंद्र कुमार नामा, दिनेश सिंह नरुका, सुगन चंद कुमावत, सुनील जैन, हंसराज कुम्हार, अशोक शर्मा, अनिल गौतम, ज्ञान चंद जैन, गोपाल लाल कारपेंटर, शंकर लाल सोनी, द्वारका प्रजापति, नवीन गौतम, सुरेंद्र कुमार बैरवा, शिवपाल मीणा सहित समस्त कंप्युटर अनुदेशक, अंजली जैन, महावीर धाकड़ पंचायत शिक्षक प्रतिनिधि, सुरेंद्र सुवालका, राजेश पारीक, सुमन पारीक, यशवंत शर्मा,रोहित राव सहित ब्लॉक के समस्त शिक्षक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
समाचार से संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए यूट्यूब लिंक पर क्लिक कीजिए👇



Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel