Ajay AryaAjay Arya 12-Aug-2025
(146 View)

रात्रि चौपाल में एसडीएम ने सुनी आमजन की समस्या

रात्रि चौपाल में एसडीएम ने सुनी आमजन की समस्या

राज्य सरकार के निर्देशानुसार देवली उपखण्ड की ग्राम पंचायत बंथली में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें 7 परिवाद प्राप्त हुए।
उपखण्ड अधिकारी रूबी अंसार ने बताया कि रात्रि चौपाल में गांवों की सड़क मरम्मत, राजकीय प्राथमिक विद्यालय का भवन जमीदोंज करने, बीसलपुर पेयजल सप्लाई, अवैध पट्टे सम्बंधित परिवाद प्राप्त हुए। रात्रि चौपाल में समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel