Ajay AryaAjay Arya 12-Aug-2025
(134 View)

राष्ट्रीय शिक्षा नीतिः 2020 के पाँच वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राजकीय महावि‌द्यालय में कार्यशाला आयोजित

राष्ट्रीय शिक्षा नीतिः 2020 के पाँच वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राजकीय महावि‌द्यालय में कार्य

राजकीय महावि‌द्यालय देवली में मंगलवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, राजस्थान (उच्च शिक्षा) एवं स्थानीय इकाई, राजकीय महाविद्यालय देवली के संयुक्त तत्वावधान में श्राष्ट्रीय शिक्षा नीतिः 2020श् के पाँच वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। 
कार्यशाला के मुख्य वक्ता अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संगठन मंत्री डॉ. गंगा श्याम गुर्जर ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति से जुड़े हुए विभिन्न नियमों, अवसरों एवं चुनौतियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मुख्य उद्देश्य भारतीय शिक्षा प्रणाली में सुधार लाना है जिसमें बहु-विषयक शिक्षा प्रणाली, एंट्री-एग्जिट प्रणाली, अनुसंधान को बढ़ावा देना, एवं शिक्षा प्रणाली को अधिक लचीला बनाना शामिल है। इसके साथ ही उन्होंने इस दिशा में आने वाली विभिन्न चुनौतियों यथा वित्तीय संसाधनों की कमी, शिक्षकों हेतु प्रशिक्षण की कमी, डिजिटल सुविधाओं का अभाव, एवं आधारभूत संरचना में कमी इत्यादि पर अपने विचार रखे। प्राचार्य प्रो. पूरण मल वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों एवं एनसीसी ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। 


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel