Ajay AryaAjay Arya 12-Aug-2025
(111 View)

सखी सहेली ग्रुप ने संस्कार केंद्र के बच्चों संग मनाया स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन 

सखी सहेली ग्रुप ने संस्कार केंद्र के बच्चों संग मनाया स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन 

देवली में सखी सहेली ग्रुप द्वारा गणेश रोड पर चल रहे गणेश संस्कार केंद्र में स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन के पावन अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
संरक्षिका कमलेश मूंदड़ा ने बताया कि ग्रुप ने संस्कार केंद्र में पढ़ने वाले 35 बच्चों को बच्चों को यूनिफ़ॉर्म  एवं टॉफ़ी बिस्किट भेंट किए। बच्चों के हाथों में तिरंगे की पट्टियां बांधी गईं और रक्षाबंधन ओर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम में बच्चों ने तिरंगे के साथ स्वतंत्रता दिवस के नारे लगाए और रक्षाबंधन की डोर से प्रेम, एकता और आपसी सहयोग का संदेश दिया। अध्यक्ष नीतू मंगल व सचिव वंदना तोषनीवाल ने बताया कि सखी सहेली ग्रुप कई विद्यालय और संस्कार केंद्रों में जाकर बच्चों को प्रोत्साहित करता है, ताकि वे शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों की गहरी जड़ें भी अपने जीवन में मजबूती से रोप सकें। कोषाध्यक्ष मोनिका सुराणा ने केंद्र के पालक व चालक को धन्यवाद दिया। इन संस्कार केंद्रों  में बच्चों को केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि जीवन जीने की सही दिशा और आदर्श भी सिखाए जा रहे हैं, जिससे वे भविष्य में एक अच्छे नागरिक बन सकें। इस कार्यक्रम में बबीता गोयल, माया अजमेरा, सुशीला टांक, नीलम मनचंदा, सरोज सिंघल, दिनेश जैन व गोविंद महेश्वरी उपस्थित रहे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel