देवली उपखंड के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी में थानाधिकारी हेमंत जनागल ने स्टूडेंट पुलिस कैडेट एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं को मोटिवेशनल स्पीच देकर अनुशासन का पाठ पढ़ाया।
पीएम श्री प्रभारी सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि कार्यक्रम में थानाधिकारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासित छात्र ही आदर्श नागरिक बनकर महान देश का निर्माण कर सकता है। उन्होंने कहा कि छात्रों को गुरुजनों के मार्गदर्शन में अपने आप को एक रोल मॉडल बनाना होगा इसके लिए इन्हें अपने आप में कॉन्फिडेंस पैदा करना होगा जिससे वह वर्तमान कंपटीशन में सफल हो सके। इससे पूर्व थाना अधिकारी का विद्यालय इंचार्ज शांतिलाल शर्मा एवं सीमा शेर ने तिरंगा दुपट्टा पहना कर स्वागत किया। यहां उल्लेखनीय है कि दूनी थानाधिकारी हेमंत जनागल अपनी ड्यूटी के साथ-साथ सामाजिक सरोकार के कार्य से जुड़े हुए हैं। उन्होंने राजमहल बालिका विद्यालय में अपनी निजी आय से दो कमरे बनाने का कार्य किया है और निरंतर विद्यालयों में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को अनुशासन एवं पढ़ाई के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस अवसर पर एसपीसी प्रभारी त्रिलोकचंद कलाल, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक शिवजीलाल जाट, प्राध्यापक लादूलाल मीणा, गिरधारी लाल शर्मा, मुरली सैनी आदि उपस्थित रहे।
राजकीय विद्यालय में थानाधिकारी ने मोटिवेशनल स्पीच देकर अनुशासन का पाठ पढ़ाया

