Ajay AryaAjay Arya 12-Aug-2025
(125 View)

सीआईएसएफ के जवानों ने निकाली तिरंगा रैली

सीआईएसएफ के जवानों ने निकाली तिरंगा रैली

देशभक्ति और एकता के जोशीले प्रदर्शन के तहत, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र (आरटीसी) देवली ने तिरंगा रैली का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बल के जवानों और प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय गौरव को बढ़ावा देना था।
रैली आरटीसी परिसर से शुरू हुई और शहर के विभिन्न हिस्सों से गुज़री। प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय ध्वज थामे, हर घर तिरंगा पहल को बढ़ावा दिया, जो नागरिकों को अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित करती है। सीआईएसएफ आरटीसी देवली की तिरंगा रैली ने न केवल देश की आज़ादी का जश्न मनाया, बल्कि देश की आज़ादी के लिए अनगिनत लोगों द्वारा दिए गए बलिदानों की याद भी दिलाई। 


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel