देवली अभिभाषक संघ के द्वारा विगत 1 माह से कार्य बहिष्कार किया जा रहा था जो आज नवनियुक्त उपखंड अधिकारी रुबी अंसार की पहल व अभिभाषक संघ की सभी मांगे मान लिए जाने पर अधिवक्ताओं ने जनरल मीटिंग बुलाकर सर्व सहमति से कार्य बहिष्कार वापस ले लिया है।
इस मोके पर नवनियुक्त उपखंड अधिकारी रुबी अंसार को सभी अधिवक्ताओं के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया और बहिष्कार वापस ले लिया गया। अध्यक्ष रामधन चौधरी ने बताया कि एसडीओ कोर्ट में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में पूर्व उपखंड अधिकारी के समय से अधिवक्ता कार्य बहिष्कार पर थे। गौरतलब है कि एसडीओ कोर्ट में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध बार संघ देवली के द्वारा 8 जुलाई से एसडीओ कोर्ट का बहिष्कार करने का निर्णय ले रखा था कि जब तक देवली एसडीओ कोर्ट के रीडर और पी.ए. सहित भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों का ट्रांसफर नहीं हो जाता है तब तक एसडीओ कोर्ट का पूर्णतय बहिष्कार किया जाएगा। अभी हाल मे ही देवली उपखंड अधिकारी का ट्रांसफर होने व रिडर व पी ए को अन्यत्र लगाए जाने पर अधिवक्ताओं ने संपूर्ण कार्य बहिष्कार वापस ले लिया है।
समाचार से संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए👇
https://www.facebook.com/share/v/1YeZwECmyc/
देवली अभिभाषक संघ का करीब एक माह से चला आ रहा कार्य बहिष्कार हुआ समाप्त

