Ajay AryaAjay Arya 08-Aug-2025
(2290 View)

मेहरा समाज के आराध्य देव का जन्मोत्सव 24 अगस्त को, कार्यक्रम में प्रतिभाओं का होगा सम्मान

मेहरा समाज के आराध्य देव का जन्मोत्सव 24 अगस्त को, कार्यक्रम में प्रतिभाओं का होगा सम्मान

मेहरा समाज सेवा समिति के तत्वावधान में 24 अगस्त को जयपुर में सद्गुरु श्री हरि कालू बाबा का जन्म महोत्सव मनाया जाएगा।
अखिल भारतीय केवट सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम अबीद ने बताया कि आराध्य देव के जन्मोत्सव के अवसर पर विशाल कलश यात्रा व भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें महाप्रसादी का भोग लगाया जाएगा तथा 23 अगस्त को भजन संध्या रखी गई है। इस कार्यक्रम में 5000 एवं इससे अधिक राशि का सहयोग करने वाले दानदाताओं भामाशाह एव शिक्षा, खेल, राजनीति, सरकारी एवं निजी सेवा में कार्यरत तथा अन्य क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले समाज बंधुओ और वरिष्ठ जन एवं 75 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के समाज बंधुओ एवं 2024-25 में सरकारी सेवा एवं निजी क्षेत्र में उच्च पदों पर नव नियुक्त समाज बंधुओ एवं  शिक्षा सत्र 2024-25 में 10वीं, 12 वीं में 75ः प्रतिशत, डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स में, खेलकूद में पदक लाने वाले युवाओं एवं छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel