देवली उपखंड के राजकीय विद्यालयों में रक्षाबंधन पर्व उल्लास के साथ मनाया गया।
पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी में प्रधानाचार्य कैलाश वर्मा ने बताया कि रक्षाबंधन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला भाजपा महिला मंत्री बिना छामुनिया, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक भंवरलाल कुम्हार के साथ शामिल हुई। पीएम श्री प्रभारी सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि कार्यक्रम में छात्राओं ने जिला प्रमुख सहित अतिथियों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर देश एवं प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर अतिथियों ने हरियालो राजस्थान कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण भी किया।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थांवला संस्था प्रधान वसुधा शर्मा ने बताया कि विद्यालय में रक्षाबंधन पर्व मनाया गया जिसमें प्रारंभिक कक्षाओं की छात्राओं ने सभी छात्रों के रक्षा सूत्र बांध कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
राजकीय विद्यालयों में मनाया विश्वास और सुरक्षा का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व

