देवली में विश्व आदिवासी दिवस बाबा मंडी में मनाया गया।
मीणा कर्मचारी संगठन देवली के अध्यक्ष रवि कुमार मीना में बताया कि इस अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा और डॉ. अबेडकर को मल्यार्पण कर आदिवासी एकता एवं संस्कृति की रक्षा पर जोर दिया। इस अवसर पर राजस्थान के इतिहास मे आदिवासियों के योगदान एवं मीणा इतिहास लेखन पर विचार किया गया। देवली में मीणा छात्रावास का निर्माण करवाने हेतु शीघ्र की कार्यकारिणी बनाने पर विचार किया गया। इस अवसर सीताराम मीना, यादराम मीना, जयकिशन मीना, धर्मराज मीना, रामप्रसाद मीना, सुखपाल मीना, मुरारी मीना, प्रधान मीना, रविशंकर मीना, लादूराम मीना, रामसिंह मीणा, रामराज बैरवा, राजेंद्र वर्मा, मोहन आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।
आदिवासी दिवस मनाया

