महर्षि कश्यप स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूनी में जन जन के आराध्य देव बाबा रामदेव रुणीचा व श्रीहरि सद्गुरु कालू बाबा का अवतरण दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के संस्थापक मोतीलाल मेहरा ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की बाबा रामदेव सामाजिक एकता के प्रतीक थे और सामाजिक कुरीतियों को दूर किया था। सद्गुरु कालू बाबा ने नारद मुनि के गुरु थे, जिन्होंने उनकी लख चौरासी योनियों से मुक्ति दिलाई थी। इस अवसर पर महाविद्यालय निदेशक डॉ नरेन्द्र मेहरा आदि मौजूद थे।
बाबा रामदेव रुणीचा व श्रीहरि सद्गुरु कालू बाबा का अवतरण दिवस मनाया

