Ajay AryaAjay Arya 25-Aug-2025
(220 View)

गणेश चतुर्थी पर बोयडा गणेश मंदिर में मेले की व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस एवं मंदिर समिति ने की चर्चा

गणेश चतुर्थी पर बोयडा गणेश मंदिर में मेले की व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस एवं मंदिर समिति ने की चर्चा

देवली उपखण्ड में 27 अगस्त गणेश चतुर्थी पर बोयडा गणेश मंदिर में गणेश महोत्सव मेले के आयोजन को लेकर मंदिर समिति पदाधिकारियों के साथ पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह ने बैठक ली।
बैठक में पुलिस उपाधीक्षक ने कानून व्यवस्था के पहलुओं पर चर्चा की। मेले में भक्तगणों की सुविधा एवं बरसाती पानी की वजह से चौपहिया वाहनों की पार्किंग को लेकर आने वाली समस्या को ध्यान में रखते हुए कुछ विशेष उपाय करते हुए परिस्थितियों के अनुसार आवश्यक प्रतिबंध लागू करने का निर्णय लिया गया।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel