Ajay AryaAjay Arya 23-Aug-2025
(1247 View)

नेहरू हॉकी कप में उपविजेता टीम का किया स्वागत

नेहरू हॉकी कप में उपविजेता टीम का किया स्वागत

देवली उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिसामपुर मे आयोजित जिला स्तरीय नेहरू हॉकी कप प्रतियोगिता में आदर्श विद्या मंदिर लावा टीम विजेता रही वहीं राउमावि थांवला की टीम ने उपविजेता का खिताब अपने नाम किया।
थांवला विद्यालय के शारीरिक शिक्षक अतुल चोटिया ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ता है। संस्था प्रधान वसुधा शर्मा तथा समस्त अध्यापकों ने उप विजेता टीम तथा प्रभारी का विद्यालय पहुंचने पर स्वागत किया तथा खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel