Ajay AryaAjay Arya 23-Aug-2025
(1415 View)

उपखण्ड अधिकारी ने मोती सागर बांध एवं नगरफोर्ट बंधे का निरीक्षण किया, आमजन को पानी के बहाव क्षेत्र से दूर रखने हेतु पुलिस को निर्देशित किया

उपखण्ड अधिकारी ने मोती सागर बांध एवं नगरफोर्ट बंधे का निरीक्षण किया, आमजन को पानी के बहाव क्षेत्र

देवली उपखंड अधिकारी रूबी अंसार ने शनिवार को मोती सागर बांध एवं नगरफोर्ट के बंधे का निरीक्षण किया तथा आमजन को बांध के बहाव क्षेत्र से दूर रखने हेतु पुलिस को निर्देशित किया।
एसडीएम ने पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह, तहसीलदार नगरफोर्ट, नायब तहसीलदार धुवाकला, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता के साथ मोती सागर बांध का निरीक्षण किया गया। जहां सिंचाई, व पुलिस विभाग, तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि पिकनिक स्पॉट होने के कारण वर्तमान में बारिश के दौर को देखते हुए मोती सागर बांध पर नियमित मॉनिटरिंग एवं पुलिस की पेट्रोलिंग की जाए। आमजन बांध के बहाव क्षेत्र से दूर रहे ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके । उसके उपरांत नगरफोर्ट के बंधे का निरीक्षण किया तथा संबंधित पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं तहसीलदार को नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों को भी बंधे के बहाव क्षेत्र से दूर रहने को कहा ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel