वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा जुलाई 2025 सत्र में प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 25 अगस्त है।
अध्ययन केन्द्र राजकीय महाविद्यालय देवली के मुख्य समन्वयक प्रो. पूरणमल वर्मा ने बताया की विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न स्नातक, स्नात्कोतर, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में प्रवेश के साथ ही सम्पूर्ण भारत में एआईसीटीई एवं यू.जी.सी. से मान्यता प्राप्त एमबीए दो वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार की दूरस्थ बालिका शिक्षा योजना के अंतर्गत सभी छात्राओं को विश्वविद्यालय के किसी भी पाठ्यक्रम को उर्तीण करने पर निर्धारित प्रक्रिया के तहत शुल्क वापसी का प्रावधान है, साथ ही एससी / एसटी वर्ग को समाज कल्याण विभाग की योजना में शुल्क वापसी की सुविधा द्वारा निःशुल्क शिक्षा का लाभ भी दिया जाता है। उन्होनें बताया कि नवीन शिक्षा पद्धति 2020 लागू होने से सेमेस्टर आधारित प्रवेश हेतु विद्यार्थी को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाईन सर्विसेज लिंक पर जाकर डेब आईडी से आवेदन कर शुल्क जमा कराना होगा। आवेदन का प्रिंट विश्वविद्यालय में जमा कराने की आवश्यकता नहीं है। पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर विवरणिका में उपलब्ध है।
वीएमओयू में प्रवेश 25 अगस्त तक, बालिकाओं के लिए निःशुल्क शिक्षा का स्वर्णिम अवसर

