Ajay AryaAjay Arya 25-Aug-2025
(382 View)

देवली में 10 दिवसीय श्री गणेश महोत्सव का कार्यक्रम घोषित, 27 अगस्त से 6 सितंबर तक होंगे कार्यक्रम

देवली में 10 दिवसीय श्री गणेश महोत्सव का कार्यक्रम घोषित, 27 अगस्त से 6 सितंबर तक होंगे कार्यक्रम

देवली में विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में 27 अगस्त से 6 सितंबर तक श्री गणेश महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं।
कार्यक्रम अनुसार 27 अगस्त को प्रातः 9:00 बजे बगीची के बालाजी मंदिर से गणेश प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकालकर अटल उद्यान के टीन शेड में कार्यक्रम स्थल पर विधि विधान के साथ मूर्तियां की स्थापना की जाएगी। 27 अगस्त की रात्रि 8 बजे से संगीतमय सुंदरकांड, 28 अगस्त की रात्रि जादूगर का मैजिक शो, 29 अगस्त की रात्रि सांवरिया सेठ भजन संध्या, 30 अगस्त की रात्रि देशभक्ति एवं भक्तिमय कार्यक्रम, 31 अगस्त की रात्रि सजीव झांकिया के साथ इवेंट कार्यक्रम, 1 सितंबर की रात्रि श्याम भजन संध्या, 2 सितंबर की रात्रि नगर पालिका मंडल द्वारा कवि सम्मेलन, 3 सितंबर की रात्रि स्कूली विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम, 4 सितंबर की रात्रि स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम, 5 सितंबर की रात्रि बंगाली समाज की महिलाओं द्वारा महाआरती का आयोजन एवं 6 सितंबर को प्रातः 10 बजे से भगवान गणेश जी की विशाल शोभायात्रा निकालकर सांयकाल बोरड़ा गणेश जी स्थित बनास नदी में विसर्जन किया जाएगा।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel