Ajay AryaAjay Arya 26-Aug-2025
(1227 View)

फुलेरा दोज पर शिवालय का किया श्रंगार 

फुलेरा दोज पर शिवालय का किया श्रंगार 

देवली में फुलेरा दोज के अवसर पर हनुमान नगर क्षेत्र के प्रेम गार्डन में शिव मंदिर का फूलों से श्रंगार किया गया। 
महिलाओं ने बताया कि फुलेरा दूज एक हिंदू त्योंहार है जो बसन्त ऋतु के आगमन का प्रतीक है, और यह राधा-कृष्ण को समर्पित है। इस दिन भगवान कृष्ण ने राधा रानी के साथ फूलों की होली खेली थी, जिसके बाद ब्रज में आज भी फूलों की होली खेली जाती है। यह एक अबूझ मुहूर्त (शुभ समय) है, जिसका अर्थ है कि इस दिन कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है। महिलाएं शिव परिवार का श्रंगार कर दांपत्य जीवन में प्रेम और सुख समृद्धि की कामना करती है।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel