Ajay AryaAjay Arya 26-Aug-2025
(3846 View)

अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, कोई पहचानता हो तो देवली पुलिस को सूचना दें

अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, कोई पहचानता हो तो देवली पुलिस को सूचना दें

देवली उपखण्ड में नेगड़िया पुलिया के पास बनास नदी रोड साइड में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। मृतक का रंग सांवला, उम्र करीब 60 साल, लाल रंग की शर्ट व नीले रंग का पजामनुमा पहन रखा है। जेब में  लगभग 13 हजार नकद रुपए भी मिले हैं। शव को मुर्दाघर सीएचसी देवली में रखवाया गया है, पहचान के प्रयास व वारिसान की तलाश जारी है।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel