राजकीय महाविद्यालय देवली में नई किरण : नशा मुक्ति अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों और हार्टफुलनेस संस्था बूंदी के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य और तनाव को ध्यान में रखते हुए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संस्थान की प्रशिक्षक नीलू राजानी ने विद्यार्थियों को ध्यान, सकारात्मक सोच और तनाव मुक्ति की व्यावहारिक तकनीकों से अवगत कराने के साथ ही नशे से होने वाले दुष्प्रभावों एवं बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया और तनाव प्रबंधन का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया। महाविद्यालय के प्राचार्य पूरण मल वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मानसिक स्वास्थ्य और तनाव प्रबंधन युवाओं के लिए आज की आवश्यकता हैं। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सक्रीय भागीदारी दिखाई और प्रशिक्षक द्वारा सुझाए गए उपायों का अनुभव साझा किया। कार्यशाला में एनएसएस प्रभारी निकिता वर्मा और राम प्रसाद चौधरी समेत कई संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
राजकीय महाविद्यालय में नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यशाला आयोजित

