Ajay AryaAjay Arya 27-Aug-2025
(626 View)

सीआईएसएफ की पहली पूर्ण महिला कमांडो यूनिट शुरू: महिला सशक्तिकरण की ओर बड़ा कदम

सीआईएसएफ की पहली पूर्ण महिला कमांडो यूनिट शुरू: महिला सशक्तिकरण की ओर बड़ा कदम

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने पहली बार पूर्ण महिला कमांडो इकाई का गठन किया है, जो बल में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है। इन महिला कमांडोज़ को मध्य प्रदेश के बरवाहा स्थित क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र (RTC) में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह 8 सप्ताह का गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम महिला कर्मियों को Quick Reaction Team (QRT) और Special Task Force (STF) की ड्यूटी के लिए तैयार करेगा। प्रशिक्षण में फिजिकल फिटनेस, हथियारों का उपयोग, जंगल में सर्वाइवल स्किल्स और 48 घंटे का आत्मविश्वास निर्माण अभ्यास शामिल है। पहले बैच में 30 महिलाएं, जो वर्तमान में विभिन्न हवाई अड्डों पर तैनात हैं, 11 अगस्त से 4 अक्टूबर, 2025 तक प्रशिक्षण लेंगी। इसके बाद दूसरा बैच 6 अक्टूबर से 29 नवंबर, 2025 तक ट्रेनिंग करेगा।CISF का लक्ष्य है कि बल में महिलाओं की संख्या को 10% तक बढ़ाया जाए। फिलहाल 8% महिलाएं CISF में कार्यरत हैं और 2026 में 2400 नई महिला कर्मियों की भर्ती की योजना है।
यह पहल सिर्फ एक नीतिगत बदलाव नहीं, बल्कि लैंगिक समानता की दिशा में एक बड़ा और साहसिक कदम है। यह महिलाओं को सुरक्षा बलों में मुख्यधारा की भूमिकाएं निभाने का अवसर देगा।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel