राजकीय महाविद्यालय देवली में कला, विज्ञान (गणित), वाणिज्य में रिक्त सीटों पर ऑफलाईन फार्म भरकर प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 30 अगस्त है।
प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय में सत्र 2025-2026 में बी.ए. पार्ट प्रथम (सेमेस्टर 1) एवं बी.एससी पार्ट प्रथम (गणित) में एक अतिरिक्त वर्ग का आवंटन किया गया था। जिनकी प्रवेशित विद्यार्थियों की सूची महाविद्यालय नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। महाविद्यालय में कला, विज्ञान (गणित), वाणिज्य में सीटें रिक्त रही है। अब जो विद्यार्थी प्रवेश लेना चाहते वे 26 से 30 अगस्त तक महाविद्यालय में ऑफलाईन फार्म भरकर संबंधित दस्तावेज के साथ जमा करवा सकते है।
राजकीय महाविद्यालय में रिक्त रही सीटों पर ऑफलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त

