देवली गणेश महोत्सव में आज 28 अगस्त गुरुवार को जादूगर अपने करतब दिखाएँगे।
जादू की पहली झलक आप देख सकते हैं शाम 5 बजे। जब एक जादूगर आँखों पर काली पट्टी बाँधकर मोटरसाइकिल चलाते हुए ममता सर्किल से छतरी चौराहे से होकर मुख्य बाज़ार से गुजरेगा और कार्यक्रम स्थल अटल उद्यान के टीन शेड पंडाल में पहुँचेगा। इस टीन शेड में ही जादूगर सांय 7 बजे से अपना मैजिक शो दिखाएँगे। बिना टिकट के फ़्री में जादू का शो देवली में पहली बार देखने को मिलेगा।
गणेश महोत्सव में आज होगा जादुई शो, आंखों पर पट्टी बांध कर चलाएंगे बाइक

