Ajay AryaAjay Arya 29-Aug-2025
(156 View)

मॉडल स्कूल में बच्चों को दिया आग बुझाने का प्रशिक्षण

मॉडल स्कूल में बच्चों को दिया आग बुझाने का प्रशिक्षण

मिशन लाइफ के तहत स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय देवली में बच्चों को अग्निशामक यन्त्र का प्रयोग कर आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रधानाचार्य नरेश कुमार मीणा ने बताया कि रसायन विज्ञान की व्याख्याता तमन्ना खत्री ने अग्निशामक के पीएएसएस सिद्धांत पर प्रकाश डाला तथा राजेन्द्र वर्मा ने अग्निशामक यन्त्र से आग बुझाने का व्यवहारिक अभ्यास कराया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों को आग से सुरक्षित रहने और आपातकालीन स्थिति में सही कदम उठाने के लिए तैयार करना था। सभी अध्यापको तथा बच्चों ने भी ऐसे कार्यक्रम को उपयोगी बताया।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel