राजकीय महाविद्यालय देवली में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों एवं खेल समिति के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया।
प्राचार्य प्रो. पूरण मल वर्मा ने बताया कि भारत के महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में यौगिक क्रियाएं, भाषण प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस का उद्देश्य युवाओं और नागरिकों में खेलों के प्रति जागरूकता बढाना, स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित करना एवं खेल भावना को प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी निकिता वर्मा व खेल समिति प्रभारी साँवरमल कुमावत समैत संकाय सदस्य, स्वयंसेवक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
राजकीय महाविद्यालय में हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया

