Ajay AryaAjay Arya 29-Aug-2025
(66 View)

विधिक जागरूकता शिविर में आम जनता को किया जागरूक

विधिक जागरूकता शिविर में आम जनता को किया जागरूक

देवली उपखंड के आवां ग्राम में तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा विधिक जागरूकता कार्यक्रम व ग्राम न्यायालय का आयोजन न्यायिक अधिकारी ग्राम न्यायालय हर्ष मीणा की अध्यक्षता में किया गया।
समिति सचिव विजय गौड़ ने बताया कि न्यायिक अधिकारी ने इस जागरूकता शिविर के माध्यम से आम जनता को मोबाइल न्यायालय की कार्यप्रणाली, प्रकरण दायर करने की प्रक्रिया तथा विधिक सहायता से संबंधित समुचित जानकारी दी। साथ ही राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली एवं इनके द्वारा संचालित विभिन्नि कार्यक्रमों व योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर ग्राम न्यायालय का आयोजन भी किया गया। ग्राम न्यायालय के उद्देश्य जनता को उनके समक्ष जाकर सस्ता सुलभ न्याय प्रदान करना है जिससे जनता को समस्याओं का सामना ना करना पड़े। इस दौरान रीडर भजन लाल मीणा भी उपस्थित रहे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel