Ajay AryaAjay Arya 29-Aug-2025
(223 View)

गुरुद्वारा में हरिदास प्रधान एवं मनजीत सिंह काका महामंत्री मनोनीत

गुरुद्वारा में हरिदास प्रधान एवं मनजीत सिंह काका महामंत्री मनोनीत

देवली श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा के नए प्रधान के रूप में हरिदास बिलोची को चुना गया।
देवली में श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा के अध्यक्ष पद पर सिख, पंजाबी एवं बिलोची समाज ने मिलकर सर्वसम्मति से हरिदास बिलोची को नया प्रधान चुना है। कार्यकारिणी में मनजीत सिंह काका को महामंत्री एवं सुभाष मनचंदा को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel