देवली श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा के नए प्रधान के रूप में हरिदास बिलोची को चुना गया।
देवली में श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा के अध्यक्ष पद पर सिख, पंजाबी एवं बिलोची समाज ने मिलकर सर्वसम्मति से हरिदास बिलोची को नया प्रधान चुना है। कार्यकारिणी में मनजीत सिंह काका को महामंत्री एवं सुभाष मनचंदा को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।
गुरुद्वारा में हरिदास प्रधान एवं मनजीत सिंह काका महामंत्री मनोनीत

