श्री रेगर समाज विकास समिति देवली की पहल पर स्व. भंवरलाल वर्मा के निधन होने पर तीये की बैठक में उनके पुत्र मनोज कुमार धौलपुरिया कमांडेंट द्वारा मृत्यु भोज नहीं करके स्मृति में एक लाख 25 हजार रुपए डिजिटल लाइब्रेरी एवं धर्मशाला निर्माण कार्य हेतु देने की घोषणा की। समिति अध्यक्ष मोहनलाल ठागरिया ने बताया कि समाज में यह नई मिसाल है कि मृत्यु भोज के स्थान पर शिक्षा के महत्व को ध्यान में रखते हुए यह प्रेरणादायक है।
मृत्युभोज की राशि डिजिटल लाइब्रेरी एवं धर्मशाला निर्माण कार्य हेतु देने की घोषणा की

