देवली में श्री दाधीच ब्राह्मण हितकारिणी समिति द्वारा महर्षि दधीचि की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।
समाज के पंकज दाधीच ने बताया कि इस मौके पर शास्त्री बनवारी लाल के सानिध्य में विधि विधान के साथ महर्षि दाधीच की पूजा अर्चना, आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान समिति की कार्यकारिणी के चुनाव भी हुई जिसमें पूर्व कार्यकारिणी को यथावत अगले सत्र तक पुनः निर्वाचित करने की सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ। कार्यकारिणी में अध्यक्ष राजकुमार दाधीच, महामंत्री महेश दाधीच, कोषाध्यक्ष हेमेंद्र दाधीच का निर्वाचन हुआ। कार्यक्रम में कई समाज बंधु उपस्थित रहे।
महर्षि दधीचि की जयंती मनाई, समाज की कार्यकारिणी का गठन किया

