देवली में विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में धार्मिक उत्सव आयोजन समिति द्वारा मनाए जा रहे 10 दिवसीय गणेश महोत्सव के दौरान गत रात्रि को देवली उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए कवियों ने देर रात्रि तक देशभक्ति, धार्मिक एवं हास्य से भरपूर कविताएं सुना कर मनोरंजन किया वहीं श्रोताओं ने पांडाल को जयहिंद, वन्देमातरम, जय श्री राम के नारों से गुंजायमान कर दिया।
अटल उद्यान के टीन शेड के नीचे आयोजित कवि सम्मेलन में मंच संचालक एवं राष्ट्रीय कवि प्रदीप पवार (टोंक), हास्य कवि सूरत अजनबी, हास्य गीतकार गिरिराज आमेटा, लपेट नेताजी फेम कवि डॉ. आदित्य जैन (कोटा), मेरठ से कवियत्री डॉ. शुभम त्यागी, राणा राजस्थानी, लपेट नेताजी फेम कवि गौरव चौहान (दिल्ली), कवियत्री सबीहा असर (भोपाल), ओज कवि सुमित ओरछा (मध्य प्रदेश) ने कविता के माध्यम से मनोरंजन किया। कवि सम्मेलन की शुरुआत में सभी अतिथियों ने भगवान गणेश जी की प्रतिमा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात आयोजन समिति कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक समेत नगर पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन, पंचायत समिति प्रधान बनवारी लाल जाट, उपखण्ड अधिकारी रूबी अंसार, पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह जाट, थानाधिकारी दौलतराम गुर्जर समेत नगर पालिका के वार्ड पार्षद आदि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
कवि सम्मेलन का पूरा वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए यूट्यूब लिंक पर क्लिक कीजिए👇
कवि सम्मेलन में देर रात तक गूंजती रही तालियां और जय श्री राम के जयकारे

