Ajay AryaAjay Arya 31-Aug-2025
(1903 View)

पनवाड़ से पैदल यात्रा पहुंची चांदली मां हिंगलाज के, ध्वज चढ़ा कर पाई पंगत प्रसादी

पनवाड़ से पैदल यात्रा पहुंची चांदली मां हिंगलाज के, ध्वज चढ़ा कर पाई पंगत प्रसादी

देवली उपखंड के पनवाड़ ग्राम से रविवार को चांदली स्थित हिंगलाज माताजी के पैदल यात्रा पहुंची। 
पैदल यात्रा श्री अन्नपूर्णा गणेश जी महाराज कचहरी का चौक से प्रारंभ हुई जो की सदर बाजार होते हुए आसन मोहल्ला होते हुए भूतेश्वर महादेव के दीपदान करके चांदली माताजी के लिए पंहुची। पैदल यात्रा के दौरान भामाशाहों ने नाश्ता दिया। पैदल यात्रा शाम को हिंगलाज माताजी के पहुंची जहां पर माताजी के भोग लगाकर ध्वज चढ़ाया, उसके बाद पंगत प्रसादी ग्रहण की।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel