देवली में विश्व हिंदू परिषद और धार्मिक उत्सव आयोजन समिति द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव में गत रात्रि को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ।
अटल उद्यान टीन शेड में आयोजित कार्यक्रम में कोटा से आए श्याम व्यास एंड पार्टी ने गणेश वंदना से शुरुआत की। प्रसिद्ध लोक कलाकार रामप्रसाद ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने भवाई नृत्य में एक दर्जन से अधिक पानी भरे मटकों को सिर पर रखकर नृत्य किया। साथ ही साइकल के रिंग और जलती मटकियों के साथ भी नृत्य प्रस्तुत किया। कोटा से आईं भजन गायिका दीक्षा राठौड़ ने 'भारत का बच्चा-बच्चा जय श्रीराम' और 'म्हारी डूबतडी नैया ने पार लगावो' भजन प्रस्तुत किए। भजन गायक अमन प्रजापति ने 'सांवरिया जावा की मारे मन में बसी' और 'घणा गरीबा ने सेठ बनाया' जैसे भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में कलाकारों ने श्रीराम दरबार, राधा कृष्ण, शिव तांडव स्त्रोत और महाकाली की सजीव झांकियां भी प्रस्तुत की।
गणेश महोत्सव में भवाई नृत्य और महाकाली की सजीव झांकी ने शहरवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया

