देवली में विश्व हिंदू परिषद एवं धार्मिक आयोजन महोत्सव समिति के तत्वाधान में चल रहे गणेश महोत्सव में 2 सितंबर मंगलवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
अटल उद्यान के टीन शेड में रात्रि 8 बजे से आयोजित कवि सम्मेलन में प्रदीप पंवार (टोंक) राष्ट्रीय कवि मंच संचालक, गौरव चौहान दिल्ली राष्ट्रीय कवि (लपेट नेताजी फेम), सुमित ओरछा राष्ट्रीय ओज कवि मध्य प्रदेश, डॉ.शुभम त्यागी (मेरठ) राष्ट्रीय कवयित्री, गिरिराज आमेटा राजस्थानी हास्य गीतकार, आदित्य जैन (कोटा) राष्ट्रीय कवि (लपेट नेताजी फेम), राणा राजस्थानी राष्ट्रीय हास्य कवि (प्रतापगढ़), कवियत्री सबिहा असर (भोपाल), सूरत अजनबी राष्ट्रीय हास्य कवि जयपुर आदि द्वारा कविता पाठ किया जाएगा।
गणेश महोत्सव देवली : अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 2 सितम्बर को

