राजकीय महाविद्यालय देवली में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों एवं खेल समिति के सयुंक्त तत्त्वावधान में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर आयोजित की जा रही तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का समापन समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. पूरनमल वर्मा के निर्देशन में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। समापन समारोह राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी निकिता वर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए एवं सहायक आचार्य डॉ राजेंद्र वर्मा एवं सत्यनारायण मीणा ने समापन भाषण देते हुए जीवन में खेलों का महत्व बताते हुए देश के लिए मेजर ध्यानचंद के योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अन्त में संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों के द्वारा राष्ट्रगान गाया गया।
राजकीय महाविद्यालय में हुआ खेल प्रतियोगिताओं का समापन

