Ajay AryaAjay Arya 31-Aug-2025
(1782 View)

भीमराव अंबेडकर विकास समिति की कार्यकारिणी गठित

भीमराव अंबेडकर विकास समिति की कार्यकारिणी गठित

देवली उपखण्ड के दूनी में डॉ भीमराव अम्बेडकर विकास समिति की बैठक आयोजित कर कार्यकारिणी का गठन किया गया। 
बैठक में संयोजक हरिप्रसाद भाटी, बद्रीलाल तंवर, अध्यक्ष राजू लाल मीणा ने कार्यकारिणी का गठन किया। प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी चेतन वर्मा ने बताया कि कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष अशोक बैरवा, एडवोकेट अमित थलेटिया, उपाध्यक्ष गोपाल खींची, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनवारी लाल बडग़ुर्जर, सचिव बुद्धिप्रकाश वर्मा, संयुक्त सचिव सीताराम मीणा, विधि सलाहकार एडवोकेट जगदीश मीणा, संगठन मंत्री प्रधान बैरवा, प्रचार प्रसार मंत्री राकेश तेजस्वी, वित्त प्रबंधन श्रीराम मीणा को मनोनीत किया।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel