राजकीय महाविद्यालय देवली में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों और नशा मुक्ति केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में छात्रों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पूरण मल वर्मा ने नशे से होने वाले वैयक्तिक और सामाजिक दुष्प्रभावों एवं बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। इस नशा मुक्ति अभियान में कार्यक्रम अधिकारी निकिता वर्मा और राम प्रसाद चौधरी के साथ महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों ने भी शपथ ग्रहण की।
राजकीय महाविद्यालय में छात्रों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई

