स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल देवली की छात्रा आरना शर्मा पुत्री महेश कुमार शर्मा क्लस्टर लेवल पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के पश्चात स्टेट लेवल साइंस क्विज प्रतियोगिता घाटोल बांसवाड़ा में हिस्सा लेकर द्वितीय स्थान पर रही।
प्रभारी शिक्षक रामराज नागर ने बताया कि छात्रा ने प्रथम स्थान के लिए क्विज टाई करवाई तत्पश्चात सुपर राउंड दोनों प्रथम रहे प्रतिभागियों के मध्य आयोजित किया गया उसमें एक अंक से छात्रा पीछे रह गई व राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान पर रही। प्रधानाचार्य नरेश कुमार मीणा ने छात्रा को शुभकामनाएं दी।
मॉडल स्कूल की छात्रा आरना शर्मा ने राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया

