मुस्लिम एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा देवली का प्रथम ब्लॉक स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को पहलवान शाह बाबा की दरगाह शरीफ़ पर आयोजित किया गया जिसमें देवली की उपखण्ड अधिकारी रूबी अंसार मुख्य अतिथि रही।
समाज के हारून अंसारी ने बताया कि समारोह में समाज की 20 प्रतिभाओं को सनद-ए-ऐजाजी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। समारोह को संबाधित करते हुए एसडीएम ने शिक्षा, संस्कार, संकल्प, समर्पण और महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. मुश्ताक अहमद ने सोसायटी के उद्वेश्य की जानकारी दी। समारोह में डॉ नफीस, डॉ फहीम, डॉ. सना डॉ. अवेश खान, आरिफ अपोलो, मोहम्मद इदरीस, फिरोज़ अब्बासी, सलीम कुरैशी, शमी रंगरेज, आदि मौजूद रहे। मंच संचालन मौलाना दिलकश रज़ा ने किया।
मुस्लिम एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित समारोह में किया प्रतिभाओं का सम्मान

