Ajay AryaAjay Arya 29-Sep-2025
(805 View)

शिक्षक संघ अम्बेडकर की बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की

शिक्षक संघ अम्बेडकर की बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की

राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर शाखा देवली की बैठक आयोजित कर सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में मनीराम वर्मा के जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत होने पर माला व साफा बंधाकर स्वागत और सम्मान किया गया। जिला उपाध्यक्ष ने तहसील पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अधिक से अधिक शिक्षकों को सदस्य बनाएं ताकि वंचित वर्ग के शिक्षकों के हितों की रक्षा मजबूती से हो सके। इस दौरान दुर्गा लाल वर्मा, त्रिलोकचंद बैरवा, बनवारी लाल वर्मा, किशन लाल काला, शिवराज वर्मा, रामावतार वर्मा, सुरेश कुमार वर्मा, देवेंद्र वर्मा आदि उपस्थित रहे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel