Ajay AryaAjay Arya 29-Sep-2025
(981 View)

रविशंकर मीणा ने उप प्रधानाचार्य पद पर ज्वाइन किया

रविशंकर मीणा ने उप प्रधानाचार्य पद पर ज्वाइन किया

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांवड़ी में आज उप प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति होने से विधालय में कार्यरत व्याख्याता रविशंकर मीणा ने ज्वाइन किया।
यह पद पूर्व में रिक्त चल रहा था जिसके चलते शिक्षा विभाग द्वारा वरिष्ठ व्याख्याताओं की डी पी सी की गई थी और यथावत कार्यग्रहण के आदेश दिए गए थे, जिस पर मीणा ने कार्यग्रहण किया। इस अवसर पर सभी स्टाफ साथियों ने उन्हें माला पहनाकर और साफा बंधवाकर स्वागत किया। मीणा ने सभी स्टाफ का आभार जताया और नयी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाने का आश्वासन दिया।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel