Ajay AryaAjay Arya 29-Sep-2025
(711 View)

माताजी का थांवला की 12 खेल प्रतिभाओं का हैंडबॉल व नेटबॉल में राज्य स्तर पर चयन 

माताजी का थांवला की 12 खेल प्रतिभाओं का हैंडबॉल व नेटबॉल में राज्य स्तर पर चयन 

देवली उपखण्ड के माताजी का थांवला विद्यालय के 12 छात्र-छात्रा खिलाड़ियों का हैंडबॉल व नेट बॉल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हुआ है। 
शारीरिक शिक्षक देवीलाल वैष्णव ने बताया कि राज्य स्तर पर चयनित हैंडबॉल खिलाड़ी 30 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पलसाना, सीकर में भाग लेंगे और नेटबॉल खिलाड़ी आलमचंद भगवती देवी उ. प्रा. वि. न. 5 अलवर में भाग लेंगे। उन्होने बताया कि हैंडबॉल में गुड्डी गुर्जर, निशा कुमारी गुर्जर, अनुष्का गुर्जर, प्रिया गुर्जर, प्रियंका गुर्जर, सचिन गुर्जर, धर्मराज गुर्जर, दयाराम गुर्जर व नेटबॉल में कृष्णा गौतम, कोमल गुर्जर, कृष्णा गुर्जर, मनोज गुर्जर का राज्य स्तर पर चयन हुआ है।  प्रधानाध्यापक लोकेश कुमार मीणा एवं समस्त स्टाफ ने खुशी व्यक्त कर विद्यार्थियों को बधाई दी।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel