देवली में रविवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदन लाल गुर्जर द्वारा 3 खाद्य पदार्थों की दुकानों पर कार्रवाई करते हुए सेम्पल लिए गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि मैसर्स राजू लाल कन्हैया लाल से धनिया एवं हल्दी पाउडर का नमूना, मैसर्स बंसल ट्रेडर्स से कच्ची घानी सरसों तेल, वीर हनुमान, शुगर बॉइल कनफेक्शनरी एवं मैसर्स महावीर प्रसाद निर्मल कुमार से मैदा आशीर्वाद गोल्ड का नमूना लेकर जांच हेतु भिजवाया गया है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।
खाद्य पदार्थों के नमूने लिए, मिलावट पाए जाने पर होगी कार्यवाही

