Ajay AryaAjay Arya 14-Oct-2025
(333 View)

ऊर्जा मंत्री के काफिले की गाड़ी की टक्कर से घायल बच्चे की इलाज के दौरान हुई मौत

ऊर्जा मंत्री के काफिले की गाड़ी की टक्कर से घायल बच्चे की इलाज के दौरान हुई मौत

राजस्थान में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के काफिले की गाड़ी की टक्कर से घायल 5 साल के हिमांशु धाकड़ की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि रविवार 12 अक्टूबर की शाम गोपीपुरा ग्राम के  समीप ऊर्जा मंत्री के काफिले में शामिल पुलिसकर्मियों की बोलेरो गाडी के सामने अचानक बच्चे के आ जाने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई थी। दुर्घटना में बच्चा एवं ड्राइवर समेत 4 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। घायल बच्चे ने जयपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel