राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री की घोषणानुसार टोंक जिले से मेधावी विद्यार्थियों का शैक्षिक भ्रमण मेवाड़ यात्रा के लिए रवाना हुआ। दल को स्काउट गाइड के जिला उपाध्यक्ष, समाजसेवी नवल मंगल एवं एसीबीईओ अरुण कुमार शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
संघ के सचिव द्वारका प्रसाद प्रजापत ने बताया कि 24 विद्यार्थियों और 5 शिक्षकों का यह दल मेवाड़ की शौर्य परंपरा, इतिहास और संस्कृति का परिचय करेगा। सहसचिव अनिल गौतम ने बताया कि दल चित्तौड़गढ़, सांवरिया सेठ, हल्दीघाटी, कुंभलगढ़, नाथद्वारा गढबोर, द्वारकाधीश, राजसमंद अजमेर का पांच दिवसीय भ्रमण कर 17 अक्टूबर को लौटेगा।
मेधावी विद्यार्थियों का दल हुआ शैक्षिक भ्रमण के लिए रवाना

