Ajay AryaAjay Arya 14-Oct-2025
(132 View)

अंतरराष्ट्रीय कला पर्व क्रेयान्स 7 से 9 नवंबर तक, देश-विदेश के कलाकार भाग लेंगे

अंतरराष्ट्रीय कला पर्व क्रेयान्स 7 से 9 नवंबर तक, देश-विदेश के कलाकार भाग लेंगे

अंतरंग एजुकेशन एवं वेलफेयर सोसाइटी टोंक के तत्वाधान में 7 से 9 नवंबर तक 19 वें अंतरराष्ट्रीय कला पर्व क्रेयान्स का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के लगभग 500 से अधिक कलाकार भाग लेंगे तथा चित्रकला, मूर्तिकला आदि का प्रदर्शन करेंगे।
कलापर्व प्रवक्ता शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस वर्ष कार्यक्रम में भाग लेने के लिये कलाकारों का रजिस्ट्रेशन लगातार जारी है। कलापर्व मे भारत सहित नेपाल, श्रीलंका, रूस, स्वीडन आदि देशों के कलाकार शिरकत करेंगे। कलापर्व में श्रेष्ठ कलाकारों को अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य एवं जिला कला रत्न सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ. हनुमान सिंह राजावत के नेतृत्व में टोंक जिले के सभी कलाकार इस कार्यक्रम को सफल एवं भव्य बनाने के लिये लगातार प्रयासरत हैं।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel