Ajay AryaAjay Arya 13-Oct-2025
(150 View)

सहकार सदस्यता अभियान के तहत बनाए 55 नए सदस्य 

सहकार सदस्यता अभियान के तहत बनाए 55 नए सदस्य 

देवली उपखंड के पनवाड़ ग्राम में ग्राम सेवा सहकारी समिति के अधीनस्थ राज्य सरकार की ओर से सहकार सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया। 
सचिव सुरेंद्र जैन ने बताया कि सहकारी समिति में विशेष कैंप का आयोजन कर 35 युवा किसान और 7 महिला और 13 अन्य समैत 55 नए सदस्यों को जोड़ा गया। समिति अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि नए सदस्यों को राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गई। ग्राम पंचायत प्रशासक सत्यनारायण माली ने बताया कि समिति की ओर से ऋण समैत अन्य कई सुविधाएं दी जा रही है। कैंप के दौरान शहिद खान, गजराज सिंह, कालू वैष्णव, महावीर प्रसाद माली, बबलू, राधा कृष्ण, अल्ताफ सहित कई सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद रहे। 
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel