Ajay AryaAjay Arya 14-Oct-2025
(90 View)

पर्यावरण संरक्षण हेतु सीआईएसएफ जवानों ने विद्यालय में किया वृक्षारोपण

पर्यावरण संरक्षण हेतु सीआईएसएफ जवानों ने विद्यालय में किया वृक्षारोपण

पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली के परिसर में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की 9 वीं आरक्षित वाहिनी के बल सदस्यों द्वारा लगभग 300 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। 
इस अवसर पर निरीक्षक मानक, भगवान सिंह, उपनिरीक्षक अमित राठी, संजीव कुमार, शिवचरण यादव एवं आशीष सिंह तथा अन्य बल सदस्य, इस विद्यालय स्टॉफ से मनीष चाष्टा बलवीर सिंह मीणा व सत्य प्रकाश मौजूद रहे।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel