Ajay AryaAjay Arya 14-Oct-2025
(102 View)

विद्यार्थियों ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत बनाए पोस्टर

विद्यार्थियों ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत बनाए पोस्टर

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय देवली में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने कला अध्यापक साबू लाल मीणा के निर्देशन मे पोस्टर बनाकर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य नवरतन मित्तल ने विद्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्रा को यह संदेश अपने घर-परिवार तक अवश्य पहँचाना चाहिए कि यदि परिवार की नारी स्वस्थ रहेगी, तो पूरा परिवार स्वस्थ और सशक्त बनेगा। दीप्ति गुप्ता ने संतुलित आहार पर संदेश दिया। हरिश सिवासिया ने खानपान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच भी की गई।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel