Ajay AryaAjay Arya 15-Oct-2025
(190 View)

ऊर्जा मंत्री नागर ने गोपीपुरा में काफिले के वाहन से टकराकर मरे बालक के परिजनों को ढाढस बंधाते हुए हर संभव मदद का दिया आश्वासन 

ऊर्जा मंत्री नागर ने गोपीपुरा में काफिले के वाहन से टकराकर मरे बालक के परिजनों को ढाढस बंधाते हुए

राजस्थान के ऊर्जा मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर बुधवार को गोपीपुरा ग्राम आए जहाँ उन्होंने 3 दिन पूर्व उनके काफिले में शामिल वाहन से टकराकर मरे बालक के परिजनों को ढाढस बंधाया तथा सरकार द्वारा हर संभव मदद दिलवाने का आश्वासन दिया। 
इस दौरान श्री धाकड महासभा एवं श्री धाकड़ समाज कर्मचारी परिषद समैत समाज बंधुओं द्वारा ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन सौंप कर मृतक हिमांशु के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता एवं परिवार में एक जने को सरकारी नौकरी दिलवाने की मांग की गई। इस पर ऊर्जा मंत्री ने आश्वस्त किया कि सरकार द्वारा जो भी ज्यादा से ज्यादा मदद की जा सकेगी वह अवश्य दी जाएगी। इस दौरान उनके साथ देवली-उनियारा विधायक राजेन्द्र गुर्जर भी साथ थे। उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व मंत्री के काफिले से टकराकर 5 वर्षीय बालक हिमाशु धाकड़ टकरा गया था, जिसकी जयपुर में उपचार के दौरान कल मौत हो गई थी। इस हादसे में वाहन चालक व तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे।
समाचार से संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए यूट्यूब लिंक पर क्लिक कीजिए👇



Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel