देवली में जनसेवा समिति एवं आई रिसर्च सेंटर सोसाइटी द्वारा जिला अंधता निवारण समिति जयपुर के सहयोग से बुधवार को निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।
समिति अध्यक्ष नवल किशोर मंगल ने बताया कि तहसील परिसर स्थित पेंशनर भवन में आयोजित शिविर में 41 रोगियों की जांच की गई। शिविर में 20 रोगियों को लैंस प्रत्यारोपण के लिए चयनित किया गया। चयनित रोगियों का जयपुर ले जाकर सहाय हॉस्पिटल में निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। अध्यक्ष ने बताया कि रोगियों को जयपुर ले जाने तथा वापस लाने, चश्मा, भोजन एवं रहने की व्यवस्था निशुल्क रहेगी। शिविर संयोजक कन्हैया लाल लुनिवाल ने बताया कि रोगियों का फॉलो अप शिविर ऑपरेशन से 1 महीने बाद किया जाएगा, जिसमें आंखों की चेकिंग कर पट्टी खोलकर आवश्यक निर्देश और दवाइयां डाली जाएगी। शिविर में शिवजीराम प्रतिहार, महावीर कुमार जैन, राजैन्द्र कुमार शर्मा, सत्यनारायण गोयल, घीसालाल टेलर, प्रहलाद शर्मा, नाथूलाल वैष्णव, सुरेन्द्रसिंह शक्तावत, अशोक कुमार विजय, श्यामलाल पारीक, राजैन्द्र कुमार आदि ने सेवाएं दी।
जनसेवा समिति द्वारा आयोजित शिविर में 41 रोगियों की जांच कर 20 को किया लैंस प्रत्यारोपण के लिए चयनित

